अमरावतीखेल

शिवाजी विद्यालय की दो टीम का राज्यस्तर पर चयन

विभागीय सेपक टकरा स्पर्धा में विजयी

मोर्शी/दि.30– क्रीडा व यवक सेवा संचालनालय पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व क्रीडा परिषद बुलडाणा द्वारा आयोजित 14,17 व 19 वर्ष आयुगट के छात्र-छात्राओं की शालेय सेपक टकरा क्रीडा स्पर्धा हाल ही में खामगांव में संपन्न हुई. इस विभागीय स्पर्धा में अमरावती जिलास्तर पर विजयी स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 14 व 17 वर्ष आयुगट के खिलाडियों की दो टीम सहभागी हुई थी. इन दोनों टीम ने स्पर्धा में जीत हासिल कर सोलापुर में होने वाले राज्यस्तरीय स्पर्धा में अपना प्रवेश निश्चित किया है. विजयी टीम में 14 वर्ष आयुगट विजयी टीम में सागर चौधरी(कप्तान), तेजस बेलखेडे, क्रीश सरदार, स्वराज टोम्पे, मयूर कांडलकर तथा 17 वर्ष आयुगट के विजयी टीम में सौम्य राऊत (कप्तान), हर्ष पकडे, पार्थ केचे, अश्विन गायकवाड, प्रणव पंडागडे इन खिलाडियों का समावेश था. सभी खिलाडियों का स्कूल के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, उपमुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक उद्धव गिद, मिलिंद ढाकुलकर, शिक्षक प्रतिनिधि अजय हिवसे, संघ व्यवस्थापक शरद देशमुख सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया तथा राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button