अमरावती

विद्यापीठ की मल्लखांब व बुद्धिबल टीम का चयन

अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ स्पर्धा

अमरावती/दि.26 – वर्ष 2021-22 के लिए होने वाले अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ मल्लखांब स्पर्धा व पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ बुद्धिबल स्पर्धा के लिए विद्यापीठ स्तरीय टीमों का चयन किया गया है. इन टीमों मेें महिला व पुरुष स्पर्धकों का समावेश है.
डीसीपीई अमरावती के अश्विन धर्मे, रविशंकर कोटाची, प्रदीप नुरेती, ऋषिकेश धुर्माले, निरज राठोड, केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय से प्रथम डांगे, तक्षशिला महाविद्यालय से अजिंक्य दाभाडे, यवतमाल के कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से किसन प्रजापति इन स्पर्धकों का चयन मल्लखांब स्पर्धा में पुरुष टीम में किया गया है. उसी प्रकार मल्लखांब महिला के टीम में डीसीपीई अमरावती की नेहा रसींबे, श्रेयशी भडांगे, साक्षी बावजेकर, चंदा भातकुलकर, पीडीएमसी विधि महाविद्यालय की तृप्ति डेहनकर, शिवाजी कॉलेज की श्रृती बाडेरे, विद्यापीठ कॉलेज की श्रद्धा कैथवास, विनायक विद्यालय नांदगांव खंडेश्वर से स्नेहल देशमुख का समावेश है.

* बुद्धिबल स्पर्धा के लिए महिला टीम घोषित
पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ बुद्धिबल स्पर्धा के महिला टीम में डीसीपीई कॉलेज की भावना जयस्वाल, केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय से आदिती पाटील, अंजली पवार, उज्वला अहिर, स्वरुपा निले, पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग से रिधिमा चंदन, ब्रिजलाल बियाणी सायंस कॉलेज से मोक्षता महाजन, शासकीय अभियांत्रिकी कॉलेज से मानसी शिरभाते, प्रो. राम मेघे इंजिनिअरिंग कॉलेज से कृतुजा मुले का चयन किया गया है. सभी टीमों में चयनीत स्पर्धक अपने-अपने महाविद्यालय से संपर्क करें, यह अपील विद्यापीठ की ओर से क्रीडा व शारिरीक शिक्षा मंडल संचालक डॉ. अविनाश असनारे द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button