अमरावती

नेट बॉल स्पर्धा के लिए 21 को चयन

अमरावती/दि.18– नेट बॉल एसोसिएशन अमरावती द्वारा आगामी 28 नवंबर से नांदेड में आयोजित राज्य स्पर्धा के लिए लडके और लडकियों की अंडर-17 एवं अंडर-19 टीमों का चयन किया जा रहा है. आगामी 21 नवंबर को सुबह 10 बजे शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के मैदान पर यह सिलेक्शन होने की जानकारी सचिव प्रा.सुनील कडू ने दी. उन्होंने सभी खिलाडियों से चयन जांच के लिए उपस्थित रहने का आह्वान किया है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कडू सर से 7769045045 पर संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button