आज वीसीए द्वारा 12 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों के लिए चयन परीक्षा
हव्याप्रमं के क्रिकेट मैदान पर उपस्थित रहने की खिलाड़ियों से अपील

अमरावती /दि.21– विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर द्वारा विदर्भ के सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से 12 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों के लिए चयन परीक्षा आज शनिवार दि.22 मार्च को आयोजित की जाएगी. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के क्रिकेट मैदान पर आयोजित इस चयन परीक्षा के लिए विदर्भ क्रिकेट संघ की चयन समिति के सदस्य नागपुर से आएंगे. जिले के सभी खिलाड़ी एवं अभिभावक ध्यान दें कि इस चयन परीक्षा हेतु कोई प्रवेश शुल्क अथवा फीस नहीं ली जाएगी.
अमरावती जिले के खिलाड़ियों को चयन परीक्षा के लिए आने पर जन्म प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. इसके आधार पर उनका पंजीकरण किया जाएगा. चयन परीक्षा चालू है. इसका आयोजन 22 मार्च 2025 को किया जाएगा. अमरावती जिले के खिलाड़ी सुबह 8:30 बजे श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के क्रिकेट मैदान पर उपस्थित रहें. यह अपील अमरावती जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे ने की. विदर्भ क्रिकेट संघ के जिला समन्वयक डॉ. दीनानाथ नवाथे द्वारा किया गया है. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर जिला समिति के अध्यक्ष नितेश उपाध्याय ने अमरावती जिले के अधिक से अधिक खिलाड़ियों से चयन ट्रायल में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है. चयन परीक्षा 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी. खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर 2011 के बाद और 31 अगस्त 2013 से पहले होना चाहिए.