अमरावती

स्व. मडावी के परिवार को शिक्षा बैंक की ओर से २० लाख का धनादेश

संचालक मंडल ने बढाया आर्थिक मदद का हाथ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक की ओर से बैंक के सभासद और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए ओरिएंटल इन्सूरंश का २० लाख रुपयों का दुर्घटना बीमा का पहला धनादेश हाल ही में ५ नवंबर को धारणी के मृत शिक्षक स्व. संजय मडावी की पत्नी लक्ष्मी मडावी, बुजूर्ग माता-पिता व ३ साल की बेटी को सौंपा गया. इस अवसर पर शिक्षक सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष गोकुलदास राउत, पूर्व उपध्यक्ष शैलेश चौकसे, सुनिल केने, अजय पवार, मधुकर चव्हान, विजय पुसलेकर, प्रफुल्ल शेंडे, राजेंद्र गावंडे, राजेश सावरकर, रविंद्र घवले, प्रशांत रोहनकर, प्रभुदास बिसंदरे, शिक्षक समिति के तहसील अध्यक्ष विनोद पाल, विजय ठाकुर, रविंद्र मालवीय, राजेश खाडे, उमेश पटोलकर, गुरुदेवसिंग टिब, प्रशांत सावलकर, नितिन देशमुख, प्रफुल्ल होले, भगवानदास भिलावेकर, ओमसेठ मानिक आदि उपस्थित थे.

  • एटीएम सेवा शुरु करने का निर्णय

व्यावहारिक यंत्रणाओं को अधिक मजबूत करने, सभासद और उनके परिवारों की असुविधाओं के टालने के लिए धारणी स्थित शिक्षक सहकारी बैंक की शाखा में दीपावली भेंट के रुप में जल्द ही एटीएम सेवा शुरु की जाएगी.
– गोकुलदास राउत, अध्यक्ष,
जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक, अमरावती

Related Articles

Back to top button