
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग के पिता स्व. पुखराज गांग का 47 वां स्मृति दिन गोविंद कासट मित्र मंडल व्दारा मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय अंधजन विकास व पुर्नवसन संस्था को आर्थिक सहायता की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लेडी गर्वनर कमल गवई ने की. इस समय संस्था के महासचिव शाकीर नायक, अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय काले, डॉ. गोविंद कासट, प्रदीप जैन, राजू डांगे, अविनाश राजगुरे, प्रविण रुद्रकार, मोहम्मद मोबीन, आयशा मोबीन, विवेक सहस्त्रबुद्धे, प्रताप आवारे, प्रविण वासनिक, मतीन भाई आदि उपस्थित थे.