
अमरावती/ दि.14 – गान कोकिला स्व. लता मंगेशकर को आज महावीर प्लाजा दवा बाजार जयस्तंभ चौक में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मेडिकल शिव कामगार सेना व एसआर म्यूझिकल ग्रुप के सदानंद केतकर के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शिव कामगार सेना के अध्यक्ष सुधारकर ठेंगरे व दीपक भालचंद्र व्दारा किया गया था. जिसमें एस.आर. म्यूझिकल ग्रुप के कलाकारों की उपस्थिति में स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर सुवर्णा नवले, संजय पारडे, विक्की ठाकुर, सचिन निकम, बबलू ठाकुर, निरंजन नवले, सोपान नाते, दीपक कोष्टी, विनित अंबाडकर, पिंटू ठाकुर इन कलाकारों ने स्व. लता दीदी के गीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस समय शिव मेडिकल कामगार सेना के पदाधिकारी व अमरावती डिस्ट्रिक केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. के सचिव प्रमोद भारतीय, संजय शेलके, अनिल वानखडे, ओंकार मते, सुरेंद्र शुक्ला, सुधीर काले, दीपक मोरे, अनिल छांगानी, हितेश खड्डेरिया, प्रकाश शेवतकर, सदानंद केतकर उपस्थित थे.