स्व. अनुप मुथा, स्व. दिलीप सकलेचा, स्व. साधना बुच्चा व स्व. सचिन चौधरी की स्मृति में आयोजीत
भव्य रक्तदान शिबिर में 117 यूनिट रक्त संकलित
*जेसीआय अमरावती, श्री वर्धमान स्थानकवासी, जैन श्रावक संघ एवं मराठा सेवा संघ का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/दि.25- गत रोज जेसीआय अमरावती, श्री वर्धमान स्थानकवासी, जैन श्रावक संघ तथा मराठा सेवा संघ के संयुक्त प्रयासों से दादावाडी जैन मंदिर में भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें 117 रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रूप से रक्तदान करते हुए आपात स्थिति में रहनेवाले मरीजों की जान बचाने हेतु चलाये जा रहे महायज्ञ में अपना योगदान दिया. यह रक्तदान शिबिर स्व. अनुप मूथा, स्व. दिलीप सकलेचा, स्व. साधना बुच्चा तथा स्व. सचिन चौधरी की स्मृति में आयोजीत किया गया था.
इस अवसर पर जेसीआय अमरावती के अध्यक्ष रविंद्र निंबालकर, नितीन चांडक, राजेंद्र चांडक, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्वाध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा, संतोष मालाणी व गोपाल बजाज, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, प्रकाशचंद्र लुणावत, विजय खजांची, दादावाडी संस्थान के अध्यक्ष भरत खजांची, दादावाडी संस्था भोजनशाला के प्रमुख व ट्रस्टी जसवंतराज लुणिया, डॉ. चंदू सोजतिया, प्रतिभा सकलेचा, स्वावलंबन संघ के अध्यक्ष संजय आचलिया, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी, अंबापेठ स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष जयंत कामदार आदि बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन करते हुए स्मृतिशेषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. इस रक्तदान शिबिर में विधायक रवि राणा सहित युवा स्वाभिमान के सुनील राणा व सूरज मिश्रा ने भी सदिच्छा भेंट दी. कार्यक्रम में संचालन सचिन कडू व आभार प्रदर्शन सचिन शहाकार ने किया. रक्तदान शिबिर में डॉ. पंजाबराव देशमुख रक्तपेढी के डॉ. प्रियंका चांडक, डॉ. निलाक्षा खांडेकर, भागवत गुडधे, साहेबराव अहमदाबादे, अमित दरणे, अमोल तेटू, परशुराम पवार, प्राजक्ता गुल्हाने, स्वाती चुडे के साथ ही रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, सीमेश श्रॉफ, शैलेश चौरसिया, राकेश ठाकुर, राजेश पांडे, रितेश व्यास, संदीप गुप्ता, निशाद जोध ने रक्त संकलन हेतु विशेष सहयोग प्रदान किया. साथ ही इस आयोजन को सुफल बनाने हेतु जेसीआय अमरावती के प्रकल्प समन्वयक जॉनी जयसिंघानी, मोहक बरसैय्या, प्रकल्प प्रमुख दीपक लोखंडे, अतुल लवंगे, धनंजय शिंदे, महेश चांडक, जीवन मूंधडा व आशिष चांडक आदि ने महत प्रयास किये.
इस रक्तदान शिबिर में जेसीआय अमरावती, श्री वर्धमान स्थानकवासी, जैन श्रावक संघ, मराठा सेवा संघ का समावेश करते हुए गठित आयोजन समिती की ओर से गोपाल बजाज, सचिन शहाकार, महेश चांडक, अमित लाहोटी, राजेंद्र हेडा, अतुल लवंगे, दीपक लोखंडे, गोपाल लढ्ढा, गिरीश चांडक, नितीन आसुदानी, राजेंद्र जाजू, महेंद्र चांडक, विजय काकाणी, जॉनी जयसिंघानी, मोहक बरसैय्या, प्रशांत वैष्णव, प्रसन्न गांधी, निलेश देसाई, सिध्दार्थ श्रॉफ, जीवन मूंधडा, अभिषेक नहाटा, संतोष बेहरे, गौरव लुणावत, नयन काकाणी, प्रशांत चौधरी, जेसीरेट अध्यक्ष सुमन गुप्ता, मिनल देसाई, जयश्री शहाकार, प्रवीण बजाज, अनिता हेडा, जलपा भाबलिया, सीमा बेहरे, वाणी गांधी, प्रीति मकवाना, शीतल बावणे, जेसीरेट अध्यक्ष आदर्श बेहरे व यूथ विंग अध्यक्ष जिया समदरिया आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. जिनमें से 117 गणमान्यों ने स्वयंस्फूर्त रूप से रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों में महिलाओं की संख्या बेहद उल्लेखनीय रही.