अमरावती

स्व. भैयासाहब ठाकूर की जयंती निमित्त

61 दिव्यांगों को उपयोगी साहित्य वितरित

* एड. यशोमती ठाकूर मित्रमंडल का आयोजन
अमरावती/दि.12- स्व. भैयासाहब ठाकूर की जयंती निमित्त श्री रामचंद्र युवक कल्याण संस्था एवं एड. यशोमती ठाकूर मित्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में वायगांव में दिव्यांगों को निःशुल्क साहित्य वितरित किये गये.इस समय 61 लोगों को साहित्य का वितरण किया गया.
इस अवसर पर जि.प. के पूर्व सभापती जयंत देशमुख, भातकुली तहसील कांग्रेस के अध्यक्ष मुकद्दर पठान, जिला बैंक के संचालक हरिभाऊ मोहोड, वायगांव सरपंच शांता गाडे, उपसरपंच अभय देशमुख, पूर्व सरपंच रोशन झासकर, सदस्य किरण बनसोड, सुरेश गाडे, कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष धम्मानंद गुलदे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में रामचंद्र युवक कल्याण संस्था के पदाधिकारी व अमरावती जिले के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इससे पूर्व भी अमरावती में कृत्रिम अवयव व साहित्य, मोटाराईज्ड ट्रायसिकल, तीन पहिया साइकिल, व्हीलचेअर, कुबड़ी जोड़ी, स्मार्टकेन, एमआर किट, ब्रेल किट, सिटीचेअर, आ्रटोबाइक, जयपुर फूट, कैलिफर आदि करीबन 2 करोड़ रुपए के साहित्य का वितरण 1400 दिव्यांगों को किया गया था.

Back to top button