अमरावती/दि.22– स्थानीय प्रेरणा विद्यामंदिर ट्रस्ट अंतर्गत प्रेरणा इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स में रविवार को स्व. वामनराव जसवंते की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. जिसमें प्रेरणा इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया और अपनी सेवाएं भी दी. इनमें निहार इंगले, प्रथमेश ठोकणे, अभिषेक काउतकर, अनुज गुलालकरी, राम काले, रोहित जोशी, मयुरेश कुलकर्णी, अथर्व शेलके, अथर्व ठाकरे, प्रथमेश व्यास, पार्थ गोधनकर, चैतन्य महोरकर, नमन चांदवालकर, मन खंडारे, अक्षय जैन, आवेश बोले, तेजस शेटे, मो. फैजल, आदर्श जोशी, साहिल खोलापुरे, अभिषेक कडू, श्रावण विंचुरकर, रूद्रेश बिसेतवार, प्रथमेश मालवनकर, अनिकेत पांडे, प्रणय बेलसरे का समावेश था.
शिविर में शोभा वा. जसवंते, डॉ. विपिन जसवंते, प्रेरणा विद्यामंदिर ट्रस्ट के सहसचिव योगेश जसवंते, प्रा. प्रवीण कानफडे डॉ. राहुल ओझा, प्रा. सागर खेडकर, प्रा. नीलेश तरालकर उपस्थित थे. रक्तदान का उद्देश्य समाज में रक्तदान को बढावा देना और जरूरतमंदों को मदद करना था. रक्तदान शिविर में मान्यवरों की उपस्थिति में स्व. वामनराव जसवंते को भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की गई. शिविर को सफल बनाने डॉ. पंजाबराव देशमुख, मेडिकल कॉलेज, ब्लड बैंक की डॉ. पूजा बोरकर, भागवत गुडधे, वंदना चौधरी, नीलेश चौखंडे, दिनेश कथले, सतीश गाडे, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, सिमेशभाई श्राफ ने प्रयास कियाा.