अमरावती

स्व. एकनाथ कोरडे की स्मृति में हुआ रक्तदान शिबिर

65 यूनिट रक्त हुआ संकलित

अमरावती-दि.1 शहर के प्रतिष्ठित नागरिक रहे स्व. एकनाथराव श्यामराव कोरडे के द्वितीय पुण्यस्मरण अवसर पर उनके पुत्र डॉ. सचिन कोरडे व बहू डॉ. रूपाली कोरडे द्वारा अपनेे मित्र परिवार तथा अमरावती साईकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. कैम्प परिसर स्थित अमरावती कंत्राटदार एसोसिएशन के सभागार में आयोजीत इस रक्तदान शिबिर में 65 यूनिट रक्त संकलित हुआ. रक्त संकलन के कार्य हेतु पीडीएमसी की ब्लड बैंक के डॉ. प्रवीणा काले सहित प्रकाश कोकाटे, वैभव बोंडे, धीरज कोकाटे, सौरभ कोकाटे, वंदना चौधरी, हैरिस खान व सूरज नागपुर ने महत प्रयास किये. जिन्हें रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, श्याम शर्मा, शैलश चौरसिया, राकेश ठाकुर, प्रा. राजेश पांडे व प्रा. संजय कुलकर्णी ने सहयोग किया.
इस रक्तदान शिबिर में एसआरपीएफ के सहायक समादेशक प्रभाकर शिंदे, श्याम जामोदकर, वंदे मातरम फाउंडेशन के संजय शेलके, नरेंद्र दापुरकर, पंकज उभाड, योगेश गणोरकर, राजू बोरखडे, अमित जरमोडे, हेमंत गावंडे व डॉ. प्रवीण अवगड आदि सहित कोरडे परिवार के अनेकों शुभचिंतक उपस्थित थे.

Back to top button