अमरावती

स्व. कैलास सोलंकी की स्मृति में बॉडी बिल्डींग स्पर्धा

जवाहर गेट गोल्ड जिम में आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – स्व. कैलास सोलंकी की स्मृति में गोल्डन बॉय बॉडी बिल्डींग चैम्पियन स्पर्धा का आयोजन विशाल शिंदे के मार्गदर्शन में किया गया था. योगेश सोलंकी के हस्ते दिप प्रज्वलन कर स्पर्धा की शुरुआत की गई. हर साल की तरह इस साल भी गोल्ड जिम के संचालक अंतरराष्ट्रीय खिलाडी विशाल शिंदे के मार्गदर्शन में 21 वर्ष की आयु गुट के युवाओं के लिए जवाहर गेट स्थित गोल्ड जिम में यह आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में तपोवन निवासी गौरव भगत ने स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिस्टर गोल्ड बॉय का खिताब हासिल किया.
इस स्पर्धा में 16 युवाओं ने सहभाग लिया था. जिसमेें गौरव भगत प्रथक स्थान पर रहे और उन्होंने गोल्ड बॉय का खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरे स्थान पर अजय इंगले, तीसरे स्थान पर भरतपुरे तथा चौथे स्थान पर दत्ता प्रसाद रखतवान रहे तथा बेस्ट फिनिंग में प्रथम स्थान प्रियान्शु मेश्राम ने प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर पियुष साटोले रहे वहीं तीसरा स्थान भरतपुरे ने हासिल किया. स्पर्धा का विशेष आयकॉन मिस्टर गोल्डन गोल्ड का खिताब विद्या धांडे ने हासिल किया. इस समय योगेश सोलंकी, समीर जिलानी, अमोल गाडगे, सचिन नाईक, राम विश्वकर्मा, कमल गुप्ता, अमोल राउत, अनिश भाई, चेतन जैन, सागर मानकर, नवीन जयस्वाल, अजिंक्य असनारे, बॉडी बिल्डिंग अधिकारी प्रितम पाटील, रुपेश मेश्राम, नवीन जयस्वाल, नितीन चाबुकवार, चांदूरकर सर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button