अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. लाला द्वारकानाथ अरोरा की 104 वीं जयंती मनाई

प्रतिमा का पूजन कर अर्पित की आदरांजलि

* ‘लालाजी अमर रहे’ के जयघोष से गूंज उठा परिसर
अमरावती/दि. 4– संत कंवरराम एज्युकेशन अँड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष स्व. लाला द्वारकानाथ अरोरा की जयंती कंवरराम विद्यालय परिसर में मनाई गई. इस उपलक्ष्य में संत कंवरराम विद्यालय, स्वामी सतरामदास कनिष्ठ महाविद्यालय और द्वारकानाथ अरोरा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल परिसर में आदरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम स्व. लाला द्वारकानाथ अरोरा की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई और उन्हें भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की गई.
शाला की मुख्याध्यापिका मंजू आडवानी ने प्रस्तावना रखते हुए लालाजी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी विद्यार्थियों को दी. उसके पश्चात संत कंवरराम एज्युकेशन अँड वेलफेयर सोसायटी के पूर्व सहसचिव जयप्रकाश हासवानी ने लालजी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि, व्यक्ति आता है और चला जाता है. उसको केवल उनका परिवार ही कुछ समय तक याद रखता है. किंतु जो व्यक्ति अपने समाज, अपने गांव और दूसरों के लिए कार्य करता है, वह सदा के लिए अमर हो जाता है. जिसका उदाहरण हमारे लाला द्वारकानाथ अरोरा जी है. उनके जाने के बाद भी आज हम सभी उनकी 104 वी जयंती पर उनके द्वारा किए गए समाजोपयोगी कार्यो को याद कर रहे है.
कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष सुरेंद्रकुमार पोपली ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए व स्व. लाला द्वारकानाथ अरोरा को नमन करते हुए संस्था द्वारा किए गए कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और भविष्य में भी संस्था व शाला निरंतर प्रगति करती रहे व उत्साह के साथ मिलकर कार्य करने की निष्ठा को मजबूत बनाने का आवाहन किया. इस अवसर पर उन्होंने संस्था के पूर्व सचिव मेघनाथ अरोरा को भी याद किया. वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष व संस्था के सन्माननीय अध्यक्ष जगदीश तरडेजा ने लालजी के साथ बिताए हुए समय को याद करते हुए कुछ किस्से भी उपस्थितों के साथ साझा किए. इस अवसर पर संत कंवरराम विद्यालय, ज्युनियर कॉलेज तथा द्वारकानाथ अरोरा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल के सभी विद्यार्थी शिक्षकों के साथ सचिव सुरेंद्रकुमार खत्री, सुनील मेहता, बबन कापडी, विश्वनाथ अरोरा, राकेश पोपली, विजयकुमार तरडेजा, श्रीप्रकाश घुंडियाल, नंदलाल गेही, सतीश कुकरेजा, शशी मंधान, महेंद्र मेहता, सुधीर घुंडियाल, गौरव पोपली, गौरव वर्मा, विजय पंजवानी, अनिल कापडी, प्रमोद खत्री, पूर्व शिक्षक सुधाकर टेटू, वरिष्ठ लिपीक शिरिष भारतीय उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्वाती देशमुख ने किया व आभार सरिता सगने ने माना. संपूर्ण परिसर लालजी अमर रहे के जयघोष से गूंज उठा. विद्यार्थियों को मिठाई का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button