अमरावती

स्व. बापूसाहब कारंजकर का स्मृति दिन मनाया

निलकंठ व्यायाम मंडल व कारंजकर परिवार का उपक्रम

अमरावती/दि.26- स्व. भि.दे. उर्फ बापूसाहब कारंजकर का 32 वां स्मृति दिन हाल ही में श्री निलकंठ व्यायाम मंडल, निलकंठ माध्यमिक विद्यालय, समाज प्रबोधन मंडल व कारंजकर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होकर उन्हें अभिवादन किया गया. निलकंठ व्यायाम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व महापौर विलास इंगोले,संगाबा विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु डॉ. गणेश पाटील, समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, पूर्व नगरसेवक वसंतराव साऊरकर, पूर्व नगरसेविका सुनीता भेले व प्रा. डॉ. किशोर फुले उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुुरुआत में सभी अतिथियों ने स्व. बापूसाहब की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर आदरांजलि अर्पित की.
हर साल कार्यक्रम में समाज के शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ व ज्येष्ठ मार्गदर्शक व्यक्तित्व का गौरव किया जाता है. इस वर्ष डॉ. गणेश पाटील व डॉ. गोविंद कासट का इस समय शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर अतिथियों के हाथों गौरव किया गया. इस समय गौरवमूर्तियों का परिचय अभिनंदन पेंढारी ने करवाया. साथ ही मंडल के पूर्व सचिव प्रा. डॉ. अजय गुल्हाने की बेटी देवश्री गुल्हाने एमबीबीएस की अंतिम परीक्षा में गुणवत्ता सूची में आने निमित्त उसका भी सत्कार किया गया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले ने भी अपने भाषण से बापूसाहब को आदरांजलि अर्पित की. शालांत परीक्षा मार्च 2022 गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थी व अन्य नैपुण्यप्राप्त विद्यार्थियों का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन दीपक हुंडीकर व मनोज विजयकर ने व आभार प्रदर्शन जगदीश साहसीकमल ने किया.

Related Articles

Back to top button