दारापुर/ दि. 3–दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित डॉ. कमल गवई इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी में 25 जुलाई को पूर्व राज्यपाल स्व. दादासाहब गवई का स्मृति दिन मनाया गया. स्मृति दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में समता पखवाडे का आयोजन किया गया था. पखवाडे के अंतर्गत विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें परिसर में वृक्षारोपण व वृक्ष संवर्धन, गरीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण स्वतंत्रता सैनिकों का सत्कार आदि उपक्रमों का समावेश है.
स्मृति दिन के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश भूषण गवई संस्था की संस्थापक अध्यक्षा डॉ. कमल गवई, संस्था अध्यक्षा कीर्ति अर्जुन, कोषाध्यक्ष राजेश अर्जुन, ट्रस्टी डॉ. राजेन्द्र गवई, उपाध्यक्ष धरम अर्जुन, विधायक बलवंत वानखडे, संस्था सचिव पी आर एस राव, मलकापुर के पूर्व विधायक चयनसुख संचेती, पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.टी.वरघट इन सभी मान्यवरों ने स्मृतिस्थल पर दादासाहेब गवई को आदरांजलि अर्पित की.