* स्वागत व सत्कार करने नागरिकों की उमडी भीड
अमरावती/दि.12-परिश्रम और पूरी लगन से काम करने पर सफलता निश्चित मिलती है. सफलता के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहलू है. आत्मविश्वास और क्षमता की भावना निर्माण करने का मार्ग भी है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. महाराष्ट्र राज्य विधानसभा आम चुनाव-2024 निपटने के बाद राज्य की जनता ने महायुति को बहुमत देकर विजयी किया. इसके बाद राज्य में महायुति की सत्ता स्थापित हुई. मुंबई से लौटने के बाद विधायक सुलभा संजय खोडके ने अपने दैनंदिन कार्यक्रम अंतर्गत उनके निवासस्थान पर मिलने आए नागरिकों से मुलाकात की. इसके बाद अपने कामकाज की शुरुआत की. इस दौरान नागरिाकों द्वारा प्राप्त ज्ञापनों का स्वीकार करने के साथ-साथ उनकी समस्याएं सुनी. तथा संबंधित विभागों से संपर्क कर नागरिकों की समस्या शीघ्रता से हल करने संबंधी सूचित किया. विधायक खोडके द्वारा अब तक किए गए कार्यों को देखते हुए तथा इस बार विधानसभा चुनाव में फिरसे विजयी होने पर नागरिक उनका स्वागत व सत्कार करने उनके निवासस्थान पहुंच रहे है. बुधवार 11 दिसंबर को कुणबी समाज विकास मंडल, पदवीधर अंशकालीन कर्मचारी संघटना, पुलिस पत्नी एकता मंच फाउंडेशन, वारकरी महामंडल, अमरावती जिला शाखा, संत वासुदेव महाराज ज्ञानपीठ आकोट, संत गाडगे महाराज बहुउद्देशीय संस्था, अमरावती, मध्यस्थी वधू-वर सूचक मंडल, जिला शाखा, अमरावती, विदर्भ कबड्डी असोसिएशन, पुष्करणा फाउंडेशन, श्री संताजी बहुउद्देशीय शिक्षण प्रसारक संस्था, अमरावती आदि संस्था व संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यों सहित ज्येष्ठ नागरिक, महिलाएं व युवक-युवतियों ने भीड की थी. इस अवसर पर पुष्पगुच्छ-शॉल-श्रीफल-मिष्टान्न देकर अमरावती वासियों ने उन्हें सम्मानित किया. विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती वासियों द्वारा किए स्वागत व सत्कार को स्वीकारते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की व आभार माना.