अमरावती

स्व. सोमेश्वर पुसतकर की स्मृति में सांस्कृतिक महोत्सव

कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समा

* आम्ही सारे फाउंडेशन, उत्कल नृत्य निकेतन व मित्र परिवार का आयोजन
अमरावती/ दि.30 -स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्व. सामेश्वर पुसतकर सभागृह में स्व. पुसतकर की स्मृति में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय संस्कृतिक महोत्सव में विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों ने एक से बढकर एक कविताएं प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया. जिसमें स्व. सोमेश्वर पुसतकर तथा उनके व्दारा किए गए कार्यो को अपनी काव्यात्मक भाषा में कवियों ने बयान किया.
सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन पूर्व विधान परिषद सदस्य बी.टी. देशमुख के कर कमलों व्दारा किया गया. इस समय हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, पूर्व महापौर विलास इंगोले, आम्ही सारे फाउंडेशन के संस्थापक अविनाश दुधे उपस्थित थे. सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर स्व. पुसतकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. समारोह के उद्घाटक बी.टी. देशमुख ने कहा कि, कवि सम्मेलन तथा राजनितिज्ञों का दूर तक कोई संबंध नहीं होता है. ऐसे कार्यक्रमों में हम जैसे लोगों को आमंत्रित किया गया यह आश्चर्य की बात है. लेकिन जिस व्यक्ति की याद में यह कार्यक्रम लिया जा रहा है उनसे हमारा पुराना परिचय रहा है. उनका जो साथ मिला उसे कभी भुला नहीं पाएंगे. स्व. सोमेश्वर पुसतकर का नाम हमेशा अजर, अमर रहेगा ऐसे कामना बी.टी. देशमुख ने की.
उद्टान समारोह के पश्चात कवियों ने एक से बढकर एक कविताएं प्रस्तुत की. जिसमे टीवी स्टार व अ.भा. हिंदी हास्य व्यंग कवि मनोज मद्रासी, मराठी गजलाकार नितिन देशमुख, अ.भा. हास्य कवि गीतकार गौतम गुडधे, मराठी कवि गोपाल मापारी, गजलाकार प्रफुल्ल भुजाडे, हिंदी हास्यरस के कवि हनुमान गुजर, फिल्मी गीतकार नितिन भट ने कविताएं प्रस्तुत की. मंच संचालन अनंत नांदुरकर ने किया, कवियों व्दारा प्रस्तुत की गई कविताओं ने हंसी के फव्वारे छूटे. वहीं भावविभोर होकर स्व. सोमेश्वर पुसतकर को याद किया गया. उनकी स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन का सभी ने भरपुर आनंद लिया. सभी कवियों का राकंपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, मीडिया प्रसिद्धी प्रमुख सुनील देशमुख, भाजपा के तुषार भारतीय, एड. बंडु खोरगडे के हाथों स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन वैभव दलाल ने किया.
दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने हेतु मीडिया प्रसिद्धी प्रमुख सुनील देशमुख, वैभव कोनलाडे, कैझार चौधरी, महेश सबनीस के साथ आम्ही सारे फाउंडेशन, उत्कल नृत्य निकेतन तथा सोमेश्वर मित्र परिवार ने अथक प्रयास किया. इस अवसर पर राकंपा शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, चंद्रकांत कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, एड. किशोर देशपांडे, प्रविण रघुवंशी, एड. श्रीकांत खोरगडे, प्रदीप देशपांडे, अविनाश असनारे, दिलीप दाभाडे, सत्यवान हरवानी, अविनाश भडांगे, हरिभाउ मोहोड, निदान बारस्कर, श्रीकृष्ण बालहरे उपस्थित थे.

* अनुसया को दिया आर्थिक आधार
जानता राजा वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. सोमेश्वर पुसतकर ने साल 2012 में अनाथ बच्चों को आधार देने की घोषणा की थी. जिसके तहत स्व. पुसतकर के निधन पश्चात पूर्व पार्षद दिेनेश बुब ने अपने मित्र के सपने को पूरा कर शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वरणगांव निवासी अनुसया सोनार को 71 हजार रुपए का धनादेश मान्यवरों के हस्ते प्रदान किया गया.

Related Articles

Back to top button