अमरावती

शिविर के माध्यम से छात्राओं को आत्सुरक्षा के पाठ

शिवाजी शाला में आयोजन

मोर्शी/दि. २२-खेल शिविर के माध्यम से छात्राओं को आत्मसुरक्षा के पाठ दिए जा रहे है. छात्र-छात्राओं को होने वाली मानसिक व शारीरिक प्रताडना को देखते हुए इसका प्रतिकार करने की क्षमाता निर्माण होने तथा उन्हें आत्मसुरक्षा करते आना चाहिए, इस उद्देश्य से मोर्शी के शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से कराटे प्रशिक्षक मिलींद बिजवे के मार्गदर्शन में कराटे, लाठीकाठी, तायक्वांडो, आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती, शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला व शिवाजी बहुउद्देशिय मंडल मोर्शी के संयुक्त तत्वावधान में तहसीलस्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सुभाष गावंडे, अनिल जावडे, आकाश चौधरी, बाला घारड, महेंद्र वाहने, सागर दाभोडे, यासिन सौदागर, आशिष सौदागर,अतुल वैद्य,प्रतिक उगले,संकेत काले, पुष्कर लेकुरवाडे, तुषार गायकवाड, ऋषिकेश विघे, आदर्श फंदे, प्रज्ञा पवार, कोमल, अश्विनी भिवगडे, भाग्यश्री गुल्हाने प्रशिक्षण दे रहेे है. विविध शाला और महाविद्यालय के करीब ३०० से अधिक छात्र शिविर में सहभागी हुए है.

Related Articles

Back to top button