अमरावती/दि.7– कोेतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाली महिला विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन कोतवाली पुलिस स्टेशन द्बारा किया गया था. कार्यक्रम के दौरान 150 छात्राओं को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए थे. जिसमें कोतवाली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कोटनाके ने महिला अत्याचार के संदर्भ में उपस्थित छात्राओं को अवगत करवाया और सतर्क रहने का आवाहन किया. सभी छात्राओं को सायबर क्राइम, ट्राफिक रूल्स की सविस्तार जानकारी दी.
इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा की विजया पंधरे ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा का महत्व एक खेल के माध्यम से समझाया और छेडछाड की शिकायत के संदर्भ में प्रश्नात्मक संवाद, शिकायत की गोपनीय चर्चा दामिनी हेल्पलाइन नंबर, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर, महिला कानून विषयक मार्गदर्शन कर पुलिस जनता र्मैत्री जनजागृति की. पुलिस अमलदार सुकेशनी, आकाश इंगोेेले, रोशन किरसाडे ने भी सहकार्य किया.अनेक शाला महाविद्यालयों में यह उपक्रम चलाया जायेगा और युवतियों को आत्मरक्षा के लिए मजबूत बनाने के प्रयास किए जायेंगे, ऐसा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कोटनाके ने कहा.