अमरावती

बिजूधावडी में महिलाओं को दिया आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण

रुपज्योति मागासवर्गीय बहु. शैक्षणिक संस्था

धारणी/दि.11 – रुपज्योति मागासवर्गीय बहुउद्देशीय शिक्षणिक संस्था की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी आश्रमशाला बिजूधावडी में महिलाओं व युवतियों को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें सहभागी युवतियों व महिलाओं को कराटे, लाठी-काठी आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर मुख्याध्यापक पटेल सर व शिक्षक उपस्थित थे.
प्रशिक्षण शिविर में सपना वारुले, राणी वानखडे, प्रियंका सोनोने, वैशाली घारपडे, ज्योती लुल्हे, अनिता महालपुरे, स्मिता चव्हाण, कविता राजपूत ने महिलाओं व युवतियों को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए. जिसमें संस्था अध्यक्ष डॉ. चंदू सोजतिया, प्रशिक्षक रुपेश तायडे, कुशाल तायडे, स्वीटी तायडे का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button