अमरावती

स्व. भागचंद बजाज की स्मृति में दिव्यांगों को द्रोण, पत्रावली मशीन का वितरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी स्व. भागचंद बजाज के पांचवे स्मृति दिन के अवसर पर दिव्यंगो को द्रोण व पत्रावली बनाने की मशीन का वितरण किया गया. स्व. बजाज हमेशा ही अंधजन, मतिमंद व कुष्ठ रोगियों को सहायता करते थे. उनके स्मृति दिवस के अवसर पर वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को द्रोण पत्रावली बनाने की मशीन का वितरण किया गया.
इस समय राजापेठ स्थित स्व. दौलतभाई देसाई मतिमंद १८ वर्ष के युवाओं को रोजगार मिले और वे स्वालंबी बने इस उद्देश्य को लेकर उन्हें मदद की गई. इस अवसर पर सामाजिक अंतर का पालन किया गया. कार्यक्रम में स्व. भागचंद बजाज परिवार की मधुकांत बजाज, पुत्र रोहितराज बजाज, जयराम बजाज, रेखा बजाज, डॉ. रवींद्र कासट, प्रदीप कासट उपस्थित थे.

Back to top button