अमरावती/ दि.3– पूर्व केंद्रीय मंत्री जननेता स्व. गोपीनाथ मुंडे का जीवन संघर्षमय रहा है. उन्होंने देश के वंचितों के लिए आवाज उठायी. उनके व्दारा किए गए कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है ऐसा प्रतिपादन सिनेट सदस्य मनीष गवई ने व्यक्त किया. वे नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित स्व. गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में बोल रहे थे.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड, आयसीसीआर के चेअरमेन सांसद डॉ. विजय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व सांसद अमर साबले उपस्थित थे. डॉ. मनीष गवई ने आगे कहा कि, पुणे में आयोजित एक समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने उन्हें लोकनायक कहकर उनका सम्मान किया था.
1980 से 2009 तक उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में परली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया व साल 2009 से 2014 तक बीड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया. वे लोकसभा में भाजपा के उपनेता भी थे. 1995 से 1999 में वे राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री से ऐसे जननेता ने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया. उनके कार्य समाज के लिए प्ररेणादायी है. भारतीय राजनीति में उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है, ऐसा डॉ. गवई ने कहा.