अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. हरिभाऊ कलोती स्मृती दिन निमित्त विनम्र अभिवादन

अमरावती/दि.23-स्थानीय आधारित मंडल की ओर से अमरावती शहर के पूर्व नगराध्यक्ष व मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हरिभाऊ कलोती के 44 स्मृतिदिन निमित्त विनम्र अभिवादन किया गया. इस समय स्व हरीभाऊ कलोती की अर्धाकृति प्रतिमा पर पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, मंडल के कार्याध्यक्ष व पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व सभापति विवेक कलोती ने माल्यार्पण किया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोल पूर्व सांसद अनंतराव गुढे ने स्व. हरीभाऊ के जीवन कार्य पर प्रकाश डाला. विलास इंगोले ने कहा कि, स्व.हरीभाऊ कलोती ने नगराध्यक्ष पर रहते समय शहर के अनेक विकास कार्य किए. मालटेकडी पर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारूढ प्रतिमा विराजित करने का अविस्मरणीय कार्य किया. कार्यक्रम में मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. किशोर फुले, कोषाध्यक्ष दिलीप दाभाडे, मंडल के सचिव दिलीप कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदू गुंबले, सदस्य किशोर कलोती, रामाभाऊ चांवंडे, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक प्रमोद इंगोले, अरुण इंगले, सुशील कथलकर, नितीन सराफ, बजरंग जयस्वाल, सतीश चौधरी, राजीव पिंजरकर, निलेश सराफ, संतोष चिखलकर संजय, आदि उपस्थित थे.

Back to top button