अमरावती

23 जून को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह आंदोलन

अपंग जनतादल संगठना ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – विकलांगों की मांगों को लेकर 23 जून को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदहन आंदोलन किया जाएगा. इस आशय का निवेदन अपंग जनतादल सामाजिक संगठना महाराष्ट्र राज्य व्दारा जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, विकलांगों का जल्द गति से विकास हो और उन्हें स्वयं रोजगार उपलब्ध हो जिसके लिए राज्य व केंद्र सरकार द्बारा विविध योजनाएं चलायी जा रही है. अपंग विभाग के मार्फत अपंगों को स्वयं रोजगार हेतु डेढ लाख रुपए तक कर्ज दिया जा रहा है. जिसमें जिले के 14 अपंग बेरोजगारों ने जिप के समाज कल्याण विभाग को प्रस्ताव भेजा है. किंतु कर्ज प्रकरण मंजूर होने के पश्चात भी बैंक कर्ज देने में आनाकानी कर रही है. प्रस्ताव तत्काल मंजूर किया जाए अन्यथा सामूहिक आत्मदहन की चेतावनी दी गई है. इस समय राजीक शाह दिलबर शाह, मयूर मेश्राम, मूतलीक स्माइल चाउस, सुनील दिघडे, प्रमोद शेबे, शेख रुस्तम, राहुल वानखडे, मो. राजीक, मो. इलियाज, शेख नासीर, फारुख शाह उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button