अमरावतीमहाराष्ट्र

16 को दिव्यांगों का आत्मदहन आंदोलन

कर्ज न देने वाले बैेंक मैनेजरों पर कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि.12 सरकार व्दारा जिला परिषद समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगो को स्वयं रोजगार हेतु बैंक से कर्ज के अनुसार योजना में 80 प्रतिशत बैंक व 20 प्रतिशत शासन अनुदान देता है. 2 वर्ष से अनेक दिव्यांग बैंको में कर्ज मांगने के लिए चक्कर लगा रहे है. किंतु किसी न किसी कारण से बैंक मैनेजर इन दिव्यांगों को चक्कर काटने पर मजबुर कर रहे है. सरकार की योजना से वंचित रखने वाले स्टेट बैंक पलसापुर(अचलपुर), स्टेट बैंक लेहगांव (मोर्शी), स्टेट बैंक घुईखेड(चांदुर रेल्वे), स्टेट बैंक धामनगांव रेल्वे के बैंक मैनेजरों पर कार्रवाई करने अन्यथा 16 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदहन करने की चेतावनी का ज्ञापन जिलाधिकारी को धनश्री पटोकार, कांचन कुकडे, रंजना गोंडाणे, शालु ठोसर आदि सहित अपंग जनता दल के पदाधिकारियों ने दिया है.
11 जून को मिला था आश्वासन
इसके पूर्व भी अपंग जनता जल की महिला पदाधिकारियों व्दारा बैंक मैनेजरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 जून को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया था. तब प्रशासन व्दारा जल्द कार्यवाही कर दिव्यांगो को बैंक कर्ज दिलाने का आश्वासन दिया गया था. किंतु अभी तक न ही किसी दिव्यांग को कर्ज मिल पाया है, न ही किसी बैंक मैनेजर पर कार्रवाही हुर्ई है. जिसके चलते अब अपंग जनता दल की ओर से 16 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दोबारा आत्मदहन करने की चेतावनी प्रशासन को दी गई है.

Related Articles

Back to top button