अमरावती

वडाली निसर्ग पर्यटन क्षेत्र में स्व. बालासाहब ठाकरे स्मृति उद्यान बनाये

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से की मांग

अमरावती/दि.18– अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित वडाली तालाब का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही निसर्ग पर्यटन क्षेत्र की निर्मिती हेतु यहां पर आवश्यक अनुदान उपलब्ध कराया जाये. साथ ही इस निसर्ग पर्यटन क्षेत्र को स्व. बालासाहब ठाकरे स्मृति उद्यान नाम दिया जाये. इस आशय की मांग राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को सौंपे निवेदन में की गई है.
इस संदर्भ में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करते हुए मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में वडाली तालाब का सौेंदर्यीकरण करने के साथ ही वहां पर निसर्ग पर्यटन क्षेत्र का निर्माण करने हेतु महानगरपालिका द्वारा जिलाधीश के जरिये महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के पास प्रस्ताव पेश किया गया था. अब सरकारी निर्णयानुसार इस कार्य हेतु 25 करोड रूपये मंजुर किये गये थे. किंतु अब तक यह निधी सरकार की ओर से प्राप्त नहीं हुई है. अत: यह निधी जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाये, ताकि इस परिसर के सौंदर्यीकरण व विकास कामों को गति दी जा सके. साथ ही वडाली परिसर में साकार होने जा रहे निसर्ग पर्यटन क्षेत्र को स्व. बालासाहब ठाकरे स्मृति उद्यान का नाम दिया जाये.

Related Articles

Back to top button