अमरावती

स्व. बलदेव खराटे की स्मृति में धमार्थ अस्पताल का लोकार्पण

शिवसेना जिला प्रमुख खराटे व डॉ. प्रणिता खराटे का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – जरुरतमंद और गरिबों की सेवा के लिए जेवडनगर स्थित वृद्धाश्रम में स्व. बलदेव खराटे व स्व. नारायणराव रेखाते की स्मृति में धमार्थ अस्पताल का लोकार्पण किया गया है. शिवसेना जिला प्रमुख डॉ. प्रणिता खराटे द्वारा इस अस्पताल का निर्माण किया गया है. जिसमें लोकार्पण के अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि समाज के गरीब वंचितो का इस अस्पताल के माध्यम से निशुल्क उपचार किया जाएगा. सर्वप्रथम स्व. बलदेव खराटे व स्व. नारायण रेखाते की प्रतिमा का पूजन किया गया.
उसके पश्चात स्थानीक नागरिक प्रकाश टेटू ने सुनील खराटे व डॉ. प्रणिता खराटे का सत्कार किया. इस अस्पताल में डॉ. प्रदीप वाघोकार, डॉ. प्रणिता खराटे, डॉ. विजय जोशी, डॉ. अमित नाखले, डॉ. जयश्री चव्हाण अपनी सेवा देगी. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश टेटू ने किया इस समय रमेश बिजवे, विकास शेलके,अमोल चवणे, सदानंद केतकर, ज्योती रेखाते, यश रेखाते, लक्ष्मणराव लांडेकर, सुधाकरराव ढेंगरे, भगत सर ,विजय खंडारे, नरेश नागमोते, धीरज बंजारी उपस्थित थे.

Back to top button