अमरावती

स्व. लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर श्रध्दांजली

संगितसाधना कराओके क्लब का उपक्रम

अमरावती/ दि.8 – स्वर कोकिला कंठी कहे जानेवाली स्व. लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथी पर संगित प्रेमियों ने उन्हे सुरमय श्रध्दांजली अर्पित की. संगित साधना कराओके क्लब व्दारा सोमवार शाम आयोजित किये गये श्रध्दांजली कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी के हस्ते दीप प्रज्वलित कर श्रध्दांजली कार्यक्रम की शुरुवात हुयी. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त विक्रम सालवी, सहायक पुलिस आयुक्त दत्तात्रय ढोले प्रमुख रुप सें उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट व्दारा किया गया था. सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में उपस्थित संगित प्रेमियों ने लता दीदी के गितों को प्रस्तुत किया. 73 गायकों व्दारा लतादीदी के गित प्रस्तुत कर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित की गयी. इस अवसर पर राजापेठ के पुलिस निरिक्षक मनिष ठाकरे ,जिला परिषद के संतोष जोशी, आरके मेलोडीज के राजन पछेल,सेंट्रल जेल के कमलाकर मिरासे, डॉ.गोविंद कासट, विवांता गु्रप के संजय हरवानी, प्रमोद राठोड, संगिततज्ञ सौ.थुल, धर्माले, अकोला से दर्शन खंडेलवाल, ऍड. प्रशांत देशमुख आदि मान्यवरों ने भी कार्यक्रम को भेंट दी. शहर के हौसी कलाकारों नें इस कार्यक्रम के माध्यम से फिर एक बार लतादीदी के गितों को आवाज देकर उन्हें भावपूर्ण श्रध्दांजली दी. कार्यक्रम का मंच संचालन शिल्पा मानकर तथा अतिथियों का स्वागत पप्पू गगलानी, परेश शाह, प्रकाश तनवानी, लिना डफले , सुरेश वसानी, अभिजीत शेट्टी आदि ने किया. इस अवसर पर बडी संख्या में संगित प्रेमी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button