अमरावतीमहाराष्ट्र

अरुणोदय इंग्लिश शाला में स्वयंनिर्मिति कलाकृति व विज्ञान प्रदर्शनी

अमरावती /दि.20 स्थानीय विदर्भ महाविद्यालय परिसर के अरुणोदय शिक्षा संस्था अंतर्गत अरुणोदय इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने साकार की. स्वयंनिर्मित कलाकृति व विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे के हाथों संपन्न हुआ. कार्यक्रम में संस्था की सचिव डॉ. भारती लुंगे तथा जुनियर कॉलेज की प्राचार्य विशाखा नाफले, उपप्राचार्य सीमा कुथे, मुख्याध्यापिका रेखा राउत, उपमुख्यध्यापिका नीता कालमेघ उपस्थित थे.
अरुणोदय इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ उनके कलागुणों को प्रोत्साहन देने व उनके सर्वांगिण विकास के लिए शाला व्यवस्थापन हमेशा प्रयासरत रहता है. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विविध ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृति तैयार की थी. इसमें अयोध्या का राम मंदिर, ताज महल, इंडिया गेट, गेट वे ऑफ इंडिया, कुतुबमिनार, चारमिनार, शिवकालीन राजगड, शिवनेरी, तोरणा, कोंढाणा, हिरकणी बुरुज व दिल्ली के प्रसिद्ध लाल किले का समावेश था. विद्यार्थियों ने सौर उर्जा पर आधारित विविध संयंत्र व पवन चक्की के फायदे पर आधारित प्रकल्प किये. पारंपारिक खेती पद्धति की बजाय ठिंबक सिंचन प्रणाली पर आधारित तथा ‘पाणी अडवा, पाणी जिरवा’ जैसे अभियान का महत्व भी बताया. प्रदर्शनी को पालकों ने भारी प्रतिसाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा नाईक, हर्षा दाऊतपुरे, शिल्पा पाजणकर, शालिनी वानखडेे, माधुरी ढबाले, ज्योत्स्ना इंगोले, आरती मटाले, कांचन ढेंगे, सुषमा झाडे, भावना गावंडे, प्रिती रोकडे, मंगला देशमुख, राधा तायडे, मनिषा मोहोड, वैष्णवी ठाकरे, शिल्पा शेरेकर, किर्ती देशमुख, रोहिणी कोल्हे, प्रतिक्षा खाडे, जयश्री बाकडे, वृषाली जाधव, अरूणा देवघरे, दिप्ती वाटाणे, प्रणाली बांडाबुचे, सिद्धी कोरडे, पंकज जांभले, प्रकाश लुंगे, रविकांत जारे, मनिष वैराले, प्रफुल्ल धरपाल, विशाल पिहुलकर, विवेक इंगले ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button