अमरावतीमुख्य समाचार

स्व. माणिक ढवले स्मृति वादविवाद स्पर्धा का हुआ उद्घाटन

अमरावती/ दि.4 – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी यशवंतराव चव्हाण केंद्र (अमरावती) तथा श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज 4 जनवरी को स्व. माणिकराव ढवले स्मृति चषक राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया. ‘राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से प्रसार माध्यमों की आजादी खतरे में है’ विषय पर आयोजित इस राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा का आयोजन शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक एवं जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के हाथों उद्घाटन किया गया.
श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि राज्य कर सहायक आयुक्त डॉ. मीनाक्षी यादव, श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर भीसे, डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख तथा वादविवाद स्पर्धा के संयोजक प्रफुल्ल ढवले, बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस स्पर्धा में संभाग सहित राज्य के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों से विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखने हेतु स्पर्धकों की टीम भेजी गई है. जिनके व्दारा उद्घाटन सत्र पश्चात स्पर्धा के विषय को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गए.

Related Articles

Back to top button