अमरावती

स्व. माणिकराव घवले स्मृति राज्यस्तरीय वाद विवाद स्पर्धा

वर्धा के आयपीईआर महाविद्यालय की टीम ने हासिल किया घुमता चषक

* नागपुर का आशुतोष तिवारी वयक्तिक गुट में प्रथम
अमरावती/दि.10-स्व. माणिकराव घवले स्मृति प्रतिष्ठान एवं श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय की ओर से ली गई स्व. माणिकराव घवले स्मृति राज्यस्तरीय वाद विवाद स्पर्धा के घुमते चषक पुरस्कार इस वर्ष वर्धा के आयपीईआर महाविद्यालय की टीम ने हासिल किया. वहीं व्यक्तिक गुट में नागपुर के आरएस मुंडले कॉलेज के आशुतोष तिवारी ने बाजी मारकर प्रथम क्रमांक हासिल किया.
इस वर्ष वर्धा के आयपीईआर महाविद्यालय की जानवी झाडे व रुची दुबे की टीम को स्व. माणिकराव घवले स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस स्पर्धा में नागपुर के आरएस मुंडले कॉलेज के आशुतोष तिवारी को वैयक्तिक गट में 7 हजार रुपए नकद, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर प्रथम क्रमांक से गौरवान्वित किया गया. महात्मा फुले महाविद्यालय अमरावती कासागर लोखंडे ने द्वितीय क्रमांक हासिल करने पर उसे 5 हजार रुपए नकद, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर मान्यवरों के हाथों गौरवान्वित किया गया. वहीं तृतीय पुरस्कार विधि महाविद्यालय अकोला की छात्रा वैष्णवी हागोने ने हासिल किया. प्रोत्साहन पर शिवाजी सायन्स कॉलेज नागपुर का विशाल खर्चेवार व गव्ह. इन्स्टि. सायन्स नागपुर के अनिरुद्ध तलेगावकर को पुरस्कृत किया गया. विशेष पुरस्कार से हिमांशु पाटील (मुंबई), नागसेन अंभोरे (अकोला) व अभय तायडे (संत गाड़गेबाबा अम. विद्यापीठ) को सम्मानित किया गया. स्पर्धा का परीक्षण प्रा. रवि शुक्ला (देहरादून), प्रा. अभय दांडेकर (हिंगणघाट), पंकज शुक्ला (नागपुर), डॉ. वर्षा गावंडे ने किया.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में समाजकल्याण प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, डॉ. अविनाश चौधरी, प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे उपस्थित थे. स्पर्धा में अध्यक्ष के रुप में डॉ. महेन्द्र मेटे ने काम देखा. कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ. कुमार बोबडे, डॉ. शीतलबाबु तायडे, डॉ. अमित गावंड़े, भिम बारसे, मयुर चौधरी, वैशाली गरकल-घवले, प्रा.रत्नाकर शिरसाट, प्रफुल्ल घवले, गौरव इंगले आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button