स्व. भागचंद बजाज की स्मृति निमित्त अनेक कार्यक्रम
बजाज परिवार ने सामाजिक उपक्रमों से प्रस्तुत किया आदर्श
अमरावती-/दि.12 संघर्षमय जीवन में अपने परिश्रम तथा कल्पकता के माध्यम से बिजीलैंड की स्थापना करने वाले, डोव्ह गारमेंट्स प्रा. लि. उद्योग स्थापित करने वाले लायन्स डिस्ट्रिक्ट गवर्नर तथा अनेकों को मदद का हाथ बढ़ाने वाले स्व. भागचंद बजाज की स्मृति निमित्त बजाज परिवार ने अनेक सामाजिक उपक्रमों के माध्यम से समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत कर अपने डोव्ह गारमेंट्स, एमआईडीसी नांदगांव पेठ में भव्य रक्तदान शिविर, नेत्र जांच व चष्मा वितरण शिविर एवं अंध अपंगों को आवश्यक सामग्री का वितरण एवं 2 हजार से अधिक लोगों के लिए स्नेहभोज का आयोजन आदि कार्यक्रम बजाज परिवार द्वारा आयोजित किए गए.
कार्यक्रम की शुरुआत में स्व. भागचंद बजाज की प्रतिमा का पूजन पश्चाच डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली द्वारा स्व, भागचंद बजाज की पत्नी मधुकांत व सुपुत्रद्वय जयराज व रोहितराज का संयुक्त सत्कार सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, गोविंद कासट, चंद्रकांत पोपट, सुरेन्द्र पोपली, जेसी निर्मल मुनोत, जितेश जखोटिया, रामप्रकाश गिल्डा, राजेन्द्र वर्मा, शरद कासट, अशोक राठी, आलेख खंडेलवाल, डॉ. दिनेश वरदानी, अशोक राठी, मनीष सावला, राजकुमार मनोजा, विवेक सहस्त्रबुद्धे, एड. प्रशांत देशमुख, संपूर्ण बजाज परिवार आदि की उपस्थिति में किया गया. रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
जेसीआई क्लासिक के माध्यम से लाइफ लाइन ब्लड बैंक, नागपुर का रक्तदान में सहयोग मिला. हरीना नेत्रदान संस्था द्वारा चंद्रकांत पोपट के माध्यम से 250 लोगों की नेत्रजांच कर 130 लोगों को चष्मा वितरण किया गया. इस समय डॉ. गोविंद कासट के माध्यम से एक हाथ गाड़ी एक विकलांग को तीनपहिया साइकिल, नेत्रहीन परिवार के एक होनहार विद्यार्थी को साइकिल प्रदान की गई. डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली के आगामी कार्यों के लिए बजाज परिवार की ओर से चंदा दिया गया. इस समय बजाज परिवार की माताश्री मधुकांत जी,जयराज, रोहितराज, सिया, प्रियंका, इरा, रेखा, सुभाष, सुनील, किरण,अमित,सुमित उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ बजाज परिवार के सदस्यों सहित डोव्ह गारमेंट के कर्मचारी स्टाफ ने परिश्रम किया.आभार प्रदर्शन जयराज बजाज ने किया.