![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/06/District-Vanjari-Seva-Sangh-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/ दि.4- पूर्व केंद्रीय मंत्री जननेता स्व.गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथी अवसर पर शुक्रवार को जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम राष्ट्रसंत भगवान बाबा तथा जननेता स्व.गोपीनाथ मुंडे की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम को शुुरुआत की गई. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने स्व. गोपीनाथ मुंडे के जीवन कार्यो पर प्रकाश डालकर मार्गदर्शन किया.
इसके पश्चात मेरीट मेकर प्रोजेक्ट के अधिवक्ता संदीप मुर्तडकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर वंजारी सेवा संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु डिघोले, जिला सचिव आशिष नागरे, जिला कार्याध्यक्ष योगेश काहुरके, जिला कोषाध्यक्ष दिनकर आंधले, जिला संगठक गजानन सानप, जिला संगठक धनराज चाटे, पत्रकार प्रफुल्ल घवले, बालकृष्ण आंधले, गजानन भेंडेकर, घुगे सर, अविनाश खाडे, ज्ञानेश्वर सानप उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत मुंडे ने किया व आभार बालकृष्ण आंधले ने माना. इसी दौरान जरुरतमंदों को मदद व मरीजों को फलों का वितरण किया गया. संपूर्ण जिलेभर में सामाजिक उपक्रमों का आयोजन कर स्व.गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि मनाई गई.