अमरावती

स्व. एम.आर. देशमुख स्मृति में दंत महाविद्यालय को कोविड कीट भेंट

देशमुख परिवार का समाजिक उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी द्बारा संचालित दंत महाविद्यालय तथा अस्पताल को स्व. एम.आर देशमुख की स्मृति में देशमुख परिवार द्बारा कोविड कीट भेंट की गई. कोरोना संकट काल में जरुरतमंदों व मरीजों की सेवा व सहायता का कार्य अनेकों संगठनाओं द्बारा किया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे बढकर सहायता का कार्य कर रहे है ऐसा ही एक सहायता का हाथ विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख ने बढाया.
हेमंत देशमुख ने अपने पिता स्व. एम.आर. देशमुख की स्मृति में दंत महाविद्यालय व अस्पताल को कोविड कीट भेंट दी. इस कीट में 100 इम्पेरियस पैराशूट गाउन, व कोरोना महामारी में लगने वाले सभी आवश्यक वैद्यकीय उपकरणों का समावेश है. इस कीट का अस्पताल में कार्यरत कोरोना याद्धाओं को तथा मरीजों को भी लाभ होगा. स्व. एम. आर. देशमुख विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सदस्य थे. उनकी स्मृति में उनके बेटे हेमंत देशमुख व उनकी मां मंदा देशमुख के हस्ते कोविड कीट भेंट की गई. इस समय अधिष्ठाता राजेश गोधलेकर, अस्पताल के अधीक्षक किशोर अंबाडेकर, डॉ. हरिश गुल्हाने, डॉ. चोरडिया मेडम, गणेश देशमुख, संजय ठाकरे, रघुवीर देशमुख, ललित देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button