अमरावती

स्व. श्रीमति इंदिराबाई जनार्दनपंत शिरभाते का मरणोप्रांत नेत्रदान

अमरावती -दि.25 जिप के उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अमरावती जिला तैलिक समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. जनार्दनपंत शिरभाते की पत्नी इंदिराबाई शिरभाते का सोमवार 22 अगस्त को अल्प बीमारी के चलते निधन हुआ वे 72 वर्ष की थी. उनके मरणोप्रांत उनका नेत्रदान किया गया. हरिना फाउंडेशन के ज्येष्ठ रामप्रकाश गिल्डा, शरद कासट, राजेंद्र वर्मा, अविनाश राजगुरे, राजाभाउ देशमुख, संतोष भुतडा, प्रमोद राठी की उपस्थिति मेें जिला सामान्य अस्पताल की ओर से डॉ. अमित शिंदे, डॉ. प्रकाश शिरभाते व निलेश ढेंगले के सहयोग से उनके निवास पर नेत्रदान का कार्य सफलतापूर्वक किया गया. हरिना फाउंडेशन व जिला सामान्य अस्पताल की ओर से स्व. इंदिराबाई शिरभाते को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा नेत्रदान के लिए सहकार्य करने पर शिरभाते परिवार का आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर डॉ. अनुपकुमार शिरभाते, राजेश शिरभाते, नितीन शिरभाते, सचिन मांडवे व परिजन उपस्थित थे.

Back to top button