अमरावती

स्व. नारायणदास भट्टड की जयंती मनाई

महेश सेवा समिति का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – महेश सेवा समिति अमरावती के संस्थापक अध्यक्ष स्व. नारायणदास की जयंती मनाई. इस अवसर पर समिति के कार्यालय में उनकी तस्वीर का अनावरण किया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आर.बी. अटल ने महेश भवन के निर्माण में स्व. नारायणदास भट्टड की महत्वपूर्ण भूमिका विषद की. इस समय स्व. भट्टड की स्मृति में बुलिदान राठी, मूकबधीर विद्यालय में एक सिलाई मशीन भेंट दी गई.
इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष कमलकिशोर राठी, उपाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण कासट, सचिव प्रविण चांडक, कोषाध्यक्ष विट्ठलदास जाजू, सहसचिव डॉ. आर.बी. सिकची, समिति सदस्य अजय राठी, अनिल सिकची, डॉ. राजेश बुब तथा महेश सेवा समिति के स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button