अमरावती/दि.24-श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मूल संस्थापक स्व. अंबादास पंत वैद्य उपाख्य दादाजी की पुण्य तिथि पर 9 सितंबर को सामाजिक उपक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कडी में हनुमान श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र और डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के सहयोग से दस दिवसीय निसर्गोपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
1 सितंबर से 9 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर में सभी रोगों, बीमारियों, गठिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कब्ज, अस्थमा, मोटापा, माइग्रेन, अनिद्रा का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से किया जाएगा. सभी शिविरार्थियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. उपचार में मुख्य रूप से मालिश, स्टिम बाथ, और योग और प्राणायाम शामिल होंगे. इस शिविर में आवास, भोजन एवं उपचार में विशेष छूट दी जायेगी. शिविर के लिए 8087142270, 8087106171 पर संपर्क कर सकते हैं. आईकेएस सेंटर की मुख्य समन्वयक डॉ. माधुरी चेंडके ने अपील की है कि शिविर में आते समय सभी पिछली मेडिकल रिपोर्ट अपने साथ लाएँ और अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें.