अमरावती

स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी

लोक जनशक्ति पार्टी का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष केंद्रीय आपूर्ति मंत्री स्व. रामविलास पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पंचशील नगर यहां पर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज मनोहर की उपस्थिति में स्व. पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यो पर प्रकाश् डाला गया व उनका अभिवादन किया गया.
इस समय योगेश वानखडे, दिनेश टेंभूर्णे, राजेश वरठे, आकाश बामणे, दिनेश मोहोड, राजीक भाई, अरुण तायडे, उमेश पारडे, अमोल मनोहरे, भारत तायडे, मो. सोफियान, नितिन ठाकरे, शुभांगी पाटील, वनिता पंड्या, सारिका तांबे, सोनू तायडे, विमल नागवेल, जयश्री नाईक, ज्योति वानखडे,अमीन पठान, शेख सोनू, मानकर ताई, मेश्राम ताई, सिंधु मानेकर, नरेश ढोके, अजिंक्य रघुवंशी, सलमान रायलीवाले उपस्थित थे.

Back to top button