![Dadasaheb-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/07/Dadasaheb-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – पूर्व राज्यपाल स्व. दादासाहब गवई की स्मृति में एक शिक्षक एक वृक्ष इस संकल्पना के आधार पर दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा संचालित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विद्यालय फे्रजरपुरा के शिक्षकों व्दारा वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत वडारपुरा, फे्रजरपुरा, वडाली, यशोदानगर, संजय गांधी नगर, लुंबिनी नगर परिसर में वृक्षारोपन कर की गई. इस उपक्रम के लिए परिसर के पूर्व विद्यार्थियों व पालकों को भी प्रोत्साहित किया गया. परिसर के जेष्ठ नागरिकों के हस्ते 21 पौधों का रोपन किया गया और उनका योग्य जतन करने का भी परिसर के नागरिकों ने आश्वासन दिया.
इस अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विद्यालय में रंगभरो प्रतियोगिता, वक्तृत्व स्पर्धा, निबंध स्पर्धा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार भी किया गया. इस समय पार्षद मल्टि योगेश देवरकर, अजय गोंडाणे, विद्यालय के मुख्य अध्यापक आशीष देशमुख, पालक प्रतिनिधि प्रदीप दांडेकर, राजू शेलके, विकास मेश्राम, विट्ठल सयाम उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संजय दरवाई, राजेंद्र खटे, प्रतिभा गवई, विनोद राठोड, प्रकाश लव्हाले, सोनाली वगरे आदि ने अथक प्रयास किए.