अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. अण्णासाहेब कानफाडे स्मृति विद्यालय में पंजाबराव देशमुख जयंती मनाई

अंबाडा/ दि. 3– स्व. कानफाडे विद्यालय में मोर्शी में शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की जयंती उत्साह से मनाई. इस उत्सव में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्बारा बनाई गई शब्द सौरभ हस्तलिखित का विमोचन किया गया तथा विज्ञान प्रदर्शनी, पुष्परचना, रांगोली स्पर्धा, चित्रकला, पाककला, हस्तकला, वेशभूषा स्पर्धा, एक मिनिट स्पर्धा, प्रश्न मंजूषा, आनंद सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम इन सभी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपूर्ण शिक्षक व विद्यार्थियों ने उत्साह से सहभाग लिया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 1 जनवरी को हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रभाकर पाटिल, एन.एस. गावंडे, गुलाबराव पाटिल, नानासाहेब ठाकरे, डी. एच. अर्डक, वामनराव बिडकर, प्रभाकर खोडस्कर आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button