अमरावती

स्व. राधावल्लभजी हेडा की स्मृति में रक्तदान शिविर संपन्न

101 युनिट रक्त संकलन किया गया

अमरावती/ दि. 15– स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में भव्य रक्तदान शिविर का आयेाजन मंगलवार, 15 मार्च को किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विलास इंगोले, पूर्व महापौर मनपा के हाथों किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी ने की. इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष जुगल किशोर गट्टाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, डॉ. राजेश बुब, ओमप्रकाश लढ्ढा, धीरेन्द्र अग्रवाल, प्रद्मुमन मालपाणी, प्रकाश हेडा, मोहनजी कलंत्री, प्रदीप सिकची, श्याम सुंदर दमानी, सोेहन कलंत्री, प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगिया उपस्थित थे. महाविद्यालय द्बारा हर वर्ष स्व. राधावल्लभ हेडा की स्मृति प्रित्यर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में न्यूज लिखे जाने तक 101 युनिट रक्त संकलन किया जा चुका था. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय छात्र सेना, क्रीडा विभाग ने किया.
इस कार्यक्रम की सफलतार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आकीब देशमुख, प्रा. रचना राठी, डॉ. सतीश मोदानी, डॉ. गजेन्द्र रघुवंशी, डॉ. उमेश चंद्र मडावी के साथ ही श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति अंतर्गत सभी माध्यमिक शाला, उच्च माध्यमिक शाला के कर्मचारी व शिक्षक वर्ग ने भरसक परिश्रम किए .

Related Articles

Back to top button