अमरावती

स्व. राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार वितरण समारोह

राज्य के 26 किसानों को किया सम्मानित

* राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती/ दि.23 -संगणक क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी राज्यस्तरीय कृषिरत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन 21 मई को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान मुंबई में किया गया था. पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने की. समारोह में राज्य के 26 प्रगतीशील किसानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार कृषि मित्र, कृषि वैधानिक महिला किसान, कृषि पत्रकार, किसान उत्पादक कंपनियों को मान्यवरों के हस्ते प्रदान किया गया. राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले व्दारा पिछले 16 सालों से किसानों का सम्मान करने हेतु समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार किसान चयन समिति अध्यक्षा पूर्णिमा सवई, अशोक मोरे, भैय्या साहब निचल, प्रा. दिलीप काले, प्रा. अमर तायडे, प्रा. हेमंत ढिके, विलास सवाने उपस्थित थे.
इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने कहा कि, स्व. राजीव गांधी व्दारा की गई संगणक क्रांति की वजह से किसान प्रगती पथ पर अग्रसर हुए है. वहीं राजीव गांधी कृषि विज्ञान के अध्यक्ष प्रकाश साबले ने कहा कि, प्रतिष्ठान समस्याग्रस्त किसानों के साथ हमेशा रहेगा और उन्हें हर संभव सहायता करेंगा. पुरस्कार समारोह में उपस्थित किसानों ने स्व. राजीव गांधी का अभिवादन किया. कार्यक्रम का संचालन शिप्रा मानकर ने किया.

Related Articles

Back to top button