अमरावती

स्व. पुष्पादेवी हेमराजानी की स्मृति में ‘रंग दे बसंती चोला’ सप्ताह

शहीद मुकुंद ठाकरे की वीर माता व पत्नी की रक्ततुला

अमरावती/दि. ८– राजापेठ स्थित दीपार्चन हॉल में करीब १० साल के अंतराल पश्चात ‘रंग दे बसंती चोला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पारिवारिक माहौल में रविवार ७ मई को रक्तदान समिति व श्रीराम ट्रस्ट द्वारा स्व. पुष्पादेवी हेमराजानी स्मृति में रक्तदान शिविर सप्ताह के माध्यम से रविवार को सप्ताह के अंतिम रक्तदान शिविर हुआ. इस शिविर के साथ अन्य शिविर में संकलित ४३२ बोतल रक्त से शहीद मुकुंद ठाकरे की माता द्वारकाबाई ठाकरे व पत्नी रानी ठाकरे की रक्ततुला की गई. शिविर की शुरुआत रविवार को सुबह ८.३० बजे से की गई. इस अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. दोपहर ३ बजे तक चले ‘रंग दे बसंती चोला’ उपक्रम में विविध संगठन व सामाजिक क्षेत्र के मान्यवरों ने उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही रक्तदान किया. एक ही दिन में दीपार्चन में आयोजित रक्तदान शिविर में १२१ बोतल रक्त संकलित किया गया. इसके पूर्व आयोजकों द्वारा बुधवारा स्थित स्व. सोमेश्वर पुसतकर की स्मृति प्रित्यर्थ रक्तदान शिविर लिया गया. इसके अलावा महापालिका प्रशासन के अमरावती ठेकेदार एसोसिएशन, स्व. प्रकाशराव शिरभाते स्मृति फाउंडेशन द्वारा शहीद अमोल गोरे की स्मृति में चित्रा चौक स्थित सागर प्लास्टिक मल्टीमॉल तथा पुलिस आयुक्त कार्यालय जैसे स्थानों पर रक्तदान शिविर लिया गया. यहां संकलित रक्त को एकत्रित कर रविवार को शहीद जवान मुकुंद ठाकरे की माता द्वारका ठाकरे व पत्नी रानी ठाकरे की रक्ततुला की गई. इससे पूर्व ठाकरे परिवार के उपस्थित सदस्य पद्माकर ठाकरे, वर्षा ठाकरे, वेदांत ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सुहानी ठाकरे, बहन माया विरखडे, भांजा सौरभ विरखडे आदि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. वीरमाता द्वारकाबाई ठाकरे तथा वीर पत्नी रानी ठाकरे को साड़ी देकर दोनों का सत्कार किया गया. स्व. पुष्पादेवी हेमराजानी की स्मृति में इस रक्तदान शिविर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एकवीरा देवी संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुलकर्णी, भाजपा के पूर्व सभापति तुषार भारतीय, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, सुनील राणा, प्रणित सोनी, पवन गट्टाणी, रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट, गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, गौरक्षण संस्था अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, पूज्य पंचायत कंवर नगर के सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, अनिल मुणोत, बजरंग चांडक, किशोर केडिया, रंगनाथन चांडक समेत अन्य ने सदिच्छा भेंट देते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दी.

एक यादगार उपक्रम रहा
उपस्थितों द्वारा सर्वप्रथम दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पश्चात ‘रंग दे बसंती चोला…’ यह गीत सुनते हुए सभी ने रक्ततुला में सहभाग लेते हुए ‘मुकुंद ठाकरे अमर रहे’ के नारे लगाये. इस माहौल को देखकर सभी भावविभोर हो गये थे. उल्लेखनीय है कि, ४७ सालों से प्रयासरत रक्तदान समिति द्वारा १० साल पहले ६ वीर शहीद जवानों के परिवार की रक्ततुला का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर १२३१ रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. यह एक यादगार उपक्रम रहा था. कार्यक्रम का संचालन प्रा. अरविंद देशमुख ने किया. उन्होंने शहीद जवान स्व. मुकुंद ठाकरे की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का राष्ट्रगीत से समापन किया गया.

* इनकी रही उपस्थिति
हेमराजानी परिवार की ओर से महेश हेमराजानी, शशि हेमराजानी, आदित्य हेमराजानी, सिद्धार्थ हेमराजानी, योगेश हेमराजानी, श्रीवास हेमराजानी, कर्नल मनोज सिंह, डॉ. घनश्याम बाहेती, मनोहर भूतडा, यश भूतडा, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, नरसिंग चुडाला, जय हेमराजानी, किसनगोपाल सादानी, संजय कुलकर्णी, मोहन लड्ढा, रितेश व्यास, शैलेश चौरसिया, सिमेश श्रॉफ, उमेश पाटणकर, निखिल बाहे, निशांत जोध, दिनेश केडिया, सुनील अग्रवाल, श्याम राऊत, हरि पुरवार, योगेंद्र मोहोड, डॉ. प्रा. संजय कुलकर्णी, प्रा. राजेश पांडे, राकेश ठाकुर, बबन मोहोड, प्रा. किशोर शिरभाते, नकेश चुडासामा, भारती चौरसिया, भारती दातेराव, संपदा खेडकर, प्रीति पुरवार, अनुराधा पांडे, राधा बाहेती, दीपिका हिरापुरे, संध्या शिरभाते, नीलम ठाकुर, दुर्गा व्यास, संध्या शिंदे, रिद्धि जोशी, सरला भूतडा, कुलजीत नंदा, सपना पाटणकर, जिग्ना श्रॉफ, राधा श्रॉफ, अनीता हेमराजानी, सुचिता भूतडा, शिपा हेमराजानी, नेहा हेमराजानी, ऋषि श्रॉफ, सौम्या आहूजा, ईवाना आहूजा, खुशी हेमराजानी, यूसुफ बारामतीवाला, प्रमोद शर्मा, मुकेश ओझा, प्रकाश झंवर, प्रकाश केला तथा श्रीराम ट्रस्ट केसदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button