अमरावतीमुख्य समाचार

स्वाभिमान के अढाउ और मोहोड डिटेन

किसानों को मदद की मांग

अमरावती/दि.10-बेमौसम बरसात के कारण किसानों के भारी नुकसान की भरपाई और फसलों को उचित दाम दिलाने की मांग लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज यहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दौरे के समय प्रदर्शन का प्रयास किया. अन्य कार्यकर्ता तो भाग गए, पुलिस ने प्रवीण मोहोड तथा अमित अढाउ को डिटेन किया. दोनों ने आरोप लगाया कि, सरकार की दमनकारी नीति के कारण पुलिस प्रशासन को किसान आंदोलन खत्म करने कहा गया. जिले में अनेक कार्यकर्ताओं को डिटेन किए जाने का आरोप मोहोड ने लगाया. मोहोड फसल मंडी का चुनाव भी लड रहे हैं. ग्राम पंचायत सामान्य गट से उन्होंने उम्मीदवारी दायर कर रखी है. प्रचार में व्यस्त रहने पर भी उन्हें ताबे में लिए जाने का आरोप किया गया.

Back to top button