अमरावती

स्व. संजय टोम्पे व स्व. समीर देशमुख को दी आदरांजलि

चांदूर बाजार/ दि.10– गोसी टोम्पे महाविद्यालय सार्वजनिक ट्रस्ट व्दारा संचालित सभी वरिष्ठ व कनिष्ट महाविद्यालयों में स्व. संजय टोम्पे व स्व. समीर देशमुख को 5 मिनट का मौन रखकर आदरांजलि अपिर्र्त की गई और संस्था व्दारा चांदूर बाजार, वलगांव एवं अमरावती के वृद्धाश्रम व ग्रामीण अस्पताल चांदूर बाजार में मरीजों को फल का वितरण किया गया. इस समय प्रा.डॉ. राजेंद्र रामटेके, प्रा. रविंद्र डाखोडे, प्रा. नंदकिशोर गवाले, प्रा. मंगेश अडोगार, नितिन तसरे, डॉ. रविकांत कोल्हे उपस्थित थे.

Back to top button