अमरावती

युवतियों के लिए स्वयं सुरक्षा कार्यशाला

150 छात्राओं ने लिया सहभाग

* महेश महिला समिति का आयोजन
अमरावती/दि.27 – महेश महिला समिति द्बारा युवतियों के लिये स्वयं सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. 150 छात्राओं ने कार्यशाला में सहभागी होकर स्वयं सुरक्षा के गुर सिखे. वर्तमान में महिलाओं को कई समस्याओं से जुझना पड रहा है. उसमें छेडछाड भी बडी समस्या है. बडे शहरों से लेकर छोटे शहरों और गांव-खेडों में भी छेडछाड की समस्याएं बडा रुप धारण कर रहा है. लडकियों के साथ ना केवल सुनसान जगह पर बल्कि भीड-भाड वाली जगह जैसे सिनेमा हॉल, पार्टी, पार्क, शॉपिंग मॉल में भी छेडछाड की घटनाएं होती है. इस तरह की परिस्थितियों का सामना लडकियां निडर होकर कर सकें, इसलिए महेश महिला समिति ने गेणशदास राठी विद्यालय में कक्षा 8वीं से 10वीं के छात्राओं के लिए स्वयं सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया. अश्विन तडेगांवकर ने छात्राओं को ट्रेनिंग दी तथा गुंजन गोले ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया.
आमतौर पर छेडछाड की घटनाओं के कारण युवतियों को कई मुश्किलों का सामना करना पडता है. लेकिन यदि युवतियां आत्मरक्षा में निपुन हो, तो वह अपनी रक्षा स्वयं कर आरोपी को सबक सिखा सकती है. इसलिए युवतियों ने लिडर होकर मुश्किलों का सामना करना चाहिए. ऐसा संदेश कार्यक्रम से दिया गया. कार्यक्रम में महेश महिला समिति की अध्यक्षा डॉ. आभा लाहोटी, सचिव सीए स्नेहल झंवर ने शिबिर में शामिल छात्राओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन वृंदा मराठे ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य पचंगे, निरज देशमुख, अर्चना लाहोटी आदि ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button