स्व. शोभाबेन सेठिया इंग्लिश मीडियम स्कुल की वास्तु का हुआ अनावरण और लोकार्पण
सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा की उपस्थिति में हुआ शाला का नया नामकरण
अमरावती/दि.3- दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित व मणिबाई गुजराती हाईस्कुल द्वारा निर्मित इंग्लिश मीडियम स्कुल के भव्य वास्तु का नामकरण आज स्व. सौ. शोभाबेन प्रभुदासभाई सेठिया के नाम पर किया गया और इस नवनिर्मित वास्तु का अनावरण व लोकार्पण जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की उपस्थिति में प्रभुदासभाई जगनलाल सेठिया के हाथों किया गया.
अंबापेठ परिसर स्थित स्व. सौ. शोभाबेन प्रभुदासभाई सेठिया इंग्लिश स्कुल के प्रांगण में आयोजीत इस लोकार्पण व अनावरण समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप पोपट, जेष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, गुजराती समाज के प्रतिष्ठित नागरिक सुधीरभाई शहा, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सेठिया उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी उपस्थितों का सेठिया परिवार की ओर से मयूरी सेठिया, दिनेश सेठिया व हर्षिता सेठिया ने स्वागत किया. साथ ही इस समय सभी उपस्थित गणमान्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी व मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के योगदान की प्रशंसा करते हुए संस्था द्वारा शुरू की गई इंग्लिश मीडियम स्कूल और इसकी नवनिर्मित वास्तु के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर धर्मेंद्र चुडासामा, संदीप मेहता, राकेश पटेल, विरक पटेल, महेंद्र दोशी, प्रकाश आडतीया, भरत पटेल, डॉ. हर्ष पटेल, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, धीरूभाई पटेल, गिरीश पारेख, अमृत पटेल, सुशील पटेल, नरेंद्र सामदानी, नरेश देसाई, रतन पटेल, भरत देसाई, प्रफुलभाई गोसरिया, कुंतीलाल गाला, रमेश वसानी, नरेंद्र आडतीया, डॉ. भरत शाह, दिलीप पटेल, खुशाल पटेल, जीतेंद्र धाबलिया, भरत राजकोटिया, शांतीलाल पटेल, एच. बी. लाठिया, डॉ. डी. ए. आडतीया, मणिकांत दंड, नितीन पटेल, जगदीश पटेल, भावेश पटेल, पीयूष पटेल, किरीट आडतीया, भूपेंद्र ढाबलिया, दीपक देसाई, हितेश आडतीया, गोविंद पटेल, जयेश सेठिया, संजय सांगवी, जयेश कोठारी, सीमेश श्रॉफ, जय जोटंगिया, कन्हैय्या बगदई, अनिल पंड्या, आर. सी. शाह, किरण आडतीया, बालकृष्ण मेहता, कमलेश आडतीया, निकुंज राजा, मनोज रायचंद, गजेंद्र देसाई, समीर शाह, किरीट गढिया, धर्मेश देसाई, बकुल कक्कड, चेतन देसाई, राजेश देसाई, सुरेश वसानी, राजेंद्र सोमाणी, मुकेश गगलानी, अतुल गगलानी, विजय खंडेलवाल, परेश राजा, नानुभाई बगडाई, डॉ. जी. बी. मालवीय, अजय श्रॉफ, अशोक पारेख, किशोर सेता, चंद्रकांत पोपट, सुरेश भट्टी, हरिश भट्टी, नितीन आडतीया, दिनेश शाह, नितीन गणात्रा, शैलेश जसापारा, हितेश चंदामिया, महेंद्र सेता आदि सहित गुजराती समाज के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.