स्व. माणिकराव घवले स्मृति राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा 4 जन. को
श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजीत
अमरावती/दि.22- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. माणिकराव घवले स्मृति प्रतिष्ठान तथा श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा स्व. माणिकराव घवले स्मृति राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 4 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजीत इस स्पर्धा का विषय ‘निजीकरण जनहित में है’ रखा गया है.
कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए आयोजीत की जानेवाली इस स्पर्धा का फेसबुक व यूट्युब के जरिये सीधा प्रसारण किया जायेगा. साथ ही इस स्पर्धा में विजयी रहनेवाली टीम को स्व. माणिकराव घवले स्मृति चषक प्रदान किया जायेगा. विषय के अनुकूल व प्रतिकुल पक्ष में प्रभावी रूप से विचार व्यक्त करनेवाले दो स्पर्धकों की टीम इस स्पर्धा में शामिल हो सकेगी. साथ ही स्पर्धा में प्रथम विजेता को 7 हजार रूपये नकद, सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र का प्रथम पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 5 हजार रूपये नकद, सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र, तृतीय पुरस्कार के तौर पर 3 हजार रूपए नकद, सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. इसके अलावा प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार के तौर पर 2001 रूपये नकद, सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र एवं द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार के तौर पर 1501 रूपये नकद सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए स्पर्धकों को गौरवान्वित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि, यह इस स्पर्धा के आयोजन का 20 वां वर्ष है तथा कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सीमित स्पर्धकों की उपस्थिति में ही इस वर्ष यह स्पर्धा आयोजीत की जायेगी. जिसमें निजीकरण की नीति को लेकर महाविद्यालयीन युवाओं को अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त होगा. यह स्पर्धा महाविद्यालयीन युवाओं के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क रखी गई है. इसके संदर्भ में अधिक जानकारी हेतु डॉ. शीतल तायडे (9822527808), प्रफुल घवले (9370104293) व मयूर चौधरी (7798060500) से संपर्क करने हेतु कहा गया है.