अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्व. सूर्यकांतादेवी रामचंद्रजी पोटे राज्यस्तरीय उत्कृष्ट वाड्मय निर्मिति पुरस्कार घोषित

यवतमाल के विख्यात साहित्यिक डॉ. रमाकांत कोलते को ‘साहित्यव्रती’ पुरसकार से सम्मानित किया जाएगा

अमरावती/दि.19 – मातोश्री स्व. सूर्यकांतादेवी रामचंद्रजी पोटे ट्रस्ट अमरावती की तरफ से दिये जाने वाले 2024 के उत्कृष्ट वाड्मय निर्मिति राज्यस्तरीय पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की गई है. इस वर्ष यवतमाल के विख्यात साहित्यिक व समीक्षक डॉ. रमाकांत कोलते को ‘साहित्यव्रती’ पुरसकार से सम्मानित किया जाने वाला है. विविध साहित्य प्रकार के लिए राज्य के साहित्यिकों को सम्मानित करने वाली विदर्भ की यह बडी पुरस्कार योजना है.
इस पुरस्कार में उत्कृष्ट कादंबरी का पुरस्कार अमरावती के विशाल मोहोड की ‘किड’ कादंबरी को दिया गया है. जबकि उत्कृष्ट कथा संग्रह का पुरस्कार जालना के प्रभाकर शेलके के ‘डबल ढोलकी’ कथा संग्रह को मिला है. तीर्थराज कापगते के ‘मावळत्या गावाचे गाणे’ कविता संग्रह को उत्कृष्ट काव्य संग्रह के लिए पुरस्कार घोषित हुआ है. समीश्र विभाग में वैचारिक वाड्मय के लिए विनोद राउत, वर्धा के नामदेव ढसाल की कविता आस्वाद और चिकित्सा इस समीक्षा ग्रंथ तथा ललीत वाड्मय के लिए मुंबई के विद्या निकम की ‘अस्वस्थ मनाचे पडघम’ ग्रंथ का चयन हुआ है. जबकि बाल वाड्मय प्रकार में गोवा के रमेश वंसकर के ‘वार्या वार्या आंबे पाड’ बालकाव्य संग्रह का चयन किया गया है. 3 हजार रुपए नकद शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह और प्रशस्ती पत्र ऐसा इस पुरस्कार का स्वरुप है. पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने अपनी मातोश्री के स्मरणार्थ स्थापित किये ट्रस्ट की तरफ से पिछले 10 साल से मराठी साहित्य के विविध लेखन प्रकार के लिए महाराष्ट्र के साहित्यिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का निश्चय किया है. इसी योजना के तहत विदर्भ के वरिष्ठ साहित्यिकों की साहित्य सेवा को देखते हुए उन्हें ‘साहित्यव्रती’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. 5 हजार रुपए नकद, मानपत्र, शाल, श्रीफल ऐसा ‘साहित्यव्रती’ पुरस्कार का स्वरुप है. यह प्रतिष्ठा का पुरस्कार इस बार यवतमाल के साहित्यिक डॉ. रमाकांत कोलते को उनके लंबे और निरंतर साहित्य सेवा के लिए देने का निर्णय पुरस्कार समिति ने लिया है. इन पुरस्कारों का वितरण आगामी 25 मार्च को सुबह 11 बजे पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशन इंस्टीट्यूट, मुख्य कार्यालय सभागृह कठोरा रोड अमरावती में आयोजित समारोह में किया जाएगा. इस पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन तथा समिति की तरफ से किया गया है.

Back to top button