अमरावती

स्व. राजीव गांधी टेलिकॉम तकनीक क्रांति के जनक

आदरांजलि कार्यक्रम में बबलू देशमुख का कथन

अमरावती/दि.22– देश के सातवे प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी टेलिकॉम तकनीक क्रांति के जनक थे. उन्होंने संगणक व दूरसंचार क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने से देश की प्रगति हुई. उम्र के 40 वें वर्ष में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और देश में विकास की राह खुली. ऐसी दूरदृष्टि रहने वाले तथा तकनीकी जनक स्व.राजीव गांधी के विचार कांग्रेस के लिए प्रेरणादायी है, यह बात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने कही. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित आदरांजलि कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस समय हरिभाउ मोहोड, प्रकाशराव कालबांडे, संजय वानखडे, संजय लायदे, प्रदीप देशमुख, जयंतराव देशमुख, हेमंत येवले, संजय मापले, वीरेंद्रसिंह जाधव समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. सर्वप्रथम भारतरत्न स्व.राजीव गांधी को आदरांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बबलू देशमुख ने कहा कि, 1984 में हुए सार्वत्रिक लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी ने 542 में से 411 सीटे प्राप्त कर शानदार जीत हासिल की थी. उनके द्वारा विविध क्षेत्र में किए गए उल्लेखनिय कार्यों से कांग्रेस को देश में एक अलग स्थान निर्माण हुआ था और आज भी है. उनके कार्यकाल में कई बेरोजगारों को रोजगार मिला. आदरांजलि कार्यक्रम में भागवत खांडे, यशवंत मंगरोले, सिद्धार्थ बोबडे, नंदकुमार यादव, संदीप रिठे, मयूर देशमुख, विनायक ठाकरे, सुधीर देशमुख, शेखर दाभणे, प्रशांत पाटील भोयर मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button